Patratu Valley: आप लोगों को बता दें अगर आप अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं और वो भी कम बजट में, तो रांची से महज 40 किलोमीटर दूर स्थित पटराटू वैली आपके लिए एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. यह जगह अपने खूबसूरत नजारों और शांत माहौल के लिए जानी जाती है. यहां आकर आपको शिमला और नैनीताल जैसे पहाड़ी स्थल फीके लगने लगेंगे. आइए जानते हैं इस खूबसूरत जगह के बारे में विस्तार से.
Patratu Valley का दिलकश नजारा
पटराटू वैली की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां एक तरफ पटराटू डैम का चमचमाता पानी है तो दूसरी तरफ हरे-भरे जंगलों से घिरी पहाड़ियां हैं. वैली की सड़कें एस और जेड के आकार में बनी हुई हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती हैं. यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बेहद मनमोहक होता है.
पटराटू वैली में रोमांटिक एक्टिविटीज
पटराटू वैली में कपल्स के लिए कई रोमांटिक एक्टिविटीज हैं. आप यहां बोटिंग कर सकते हैं, जो काफी सस्ती है. इसके अलावा आप वैली में ट्रेकिंग और हाइकिंग भी कर सकते हैं. शाम के समय वैली में पिकनिक मनाना भी एक अच्छा आइडिया हो सकता है.
पटराटू वैली में रहने की सुविधा
Patratu Valley में रहने के लिए कई किफायती होटल्स और रिसॉर्ट्स हैं. आप यहां 1000-1500 रुपये प्रति रात में अच्छा कमरा पा सकते हैं. कुछ रिसॉर्ट्स वैली व्यू भी ऑफर करते हैं, जो आपके हनीमून को और भी खास बना देंगे.
पटराटू वैली कैसे पहुंचें
रांची से पटराटू वैली पहुंचने के लिए आप बस या टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस का किराया लगभग 50-100 रुपये है, जबकि टैक्सी 800-1000 रुपये में मिल जाती है. अगर आप अपनी कार से जाना चाहते हैं तो रास्ता काफी सुंदर और आसान है.
पटराटू वैली में क्या खाएं
Patratu Valley में कई छोटे-छोटे रेस्टोरेंट्स हैं जहां आप स्थानीय व्यंजनों का स्वाद ले सकते हैं. यहां की मछली काफी फेमस है. इसके अलावा लिट्टी चोखा और पीठा भी जरूर ट्राई करें.