Pulsar NS400Z E20 Fuel: अब पेट्रोल का खर्चा होगा 0, इथेनॉल पर भी चल सकेगी बजाज की नई पल्सर, जानिए क्या है पूरी बात..

Pulsar NS400Z E20 Fuel: जैसे-जैसे अरब देशों में लड़ाइयां बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे ही इंधनों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. क्योंकि दुनिया का ज्यादातर ईंधन इन अरब देशों से ही आता है और इनमें अपनी इन दोनों पर मोनोपोली कायम कर ली है. इसी चीज का समाधान करने के लिए ज्यादातर कंपनियां अपने गाड़ियों को इस प्रकार डिजाइन कर रही है कि वह पेट्रोल या डीजल के अलावा भी किसी नए फ्यूल पर चल सके.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बजाज ने इसका समाधान सबसे पहले निकला है और अपनी लेटेस्ट बाइक यानी Pulsar NS400Z E20 Fuel कोई इस प्रकार डिजाइन किया है कि यह बाइक पेट्रोल और एथेनॉल दोनों पर चल सकती है और आपके महीने के हजारों रुपए बचा सकती है. अगर आप भी अपने लिए एक बढ़िया स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे थे तो आपके लिए बजाज की Pulsar NS400Z E20 परफेक्ट रहेगी. चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सारी जानकारी.

Pulsar NS400Z E20 Fuel
Pulsar NS400Z E20 Fuel

Pulsar NS400Z E20 Fuel: पेट्रोल और एथेनॉल दोनों पर चल पाएगी!

हम आपको बता देना चाहते हैं कि बजाज की Pulsar NS400Z E20 फ्यूल कंपैटिबिलिटी के साथ आती है और इसका इंजन E20 फ्यूल पर काम कर सकता है. इस सपोज बाइक का इंजन इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल ब्लैडेट फ्यूल के ऊपर चलेगा जो आपके पेट्रोल के खर्चे को बचाएगा.

इसको भी पढ़िए: Udchalo Virbike: देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में चलेगी 30Km से ज्यादा, कीमत इतनी कम की खरीदने को शोरूम भागे चले जा रहे हैं लोग..

E20 एक बायोफ्यूल है जो चीनी को चढ़कर बनाया जाता है और इसकी कीमत पेट्रोल से कम होती है. साइंटिस्ट ने बताया है कि E20 फ्यूल गाड़ियों को माइलेज भी बढ़िया प्रदान करता है जो इंजन पर खर्च होने वाले पैसे को भी काम कर देता है.

Pulsar NS400Z का शानदार डिजाइन:

यह बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक है इसलिए कंपनी ने इसको इस प्रकार डिजाइन किया है कि यह युवा पीढ़ी को अपनी ओर आकर्षित करें. इस सपोर्ट बाइक के हेडलैंप्स थंडरबर्ड स्टाइल DRLS और LED प्रोजेक्ट बनी लाइट लगाई गई है. इस बाइक का फ्यूल टैंक भी आम फ्यूल टैंक से बड़ा है और कार्बन फाइबर का बना है जिस कारण इस बाइक का ओवरऑल वजन भी काफी कम है जिससे यह काफी बढ़िया टॉप स्पीड पकड़ लेती है.

Pulsar NS400Z का दमदार इंजन:

Pulsar NS400Z में हमें 373CC कल लिक्विड गोल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 39.4BHP की मैक्सिमम पावर और 35NM की मैक्सिमम टॉक जनरेट करने में सक्षम है. हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह इंजन बजाज की डोमिनार 400 में भी इस्तेमाल किया जाता है. इस बाइक की सेफ्टी को बढ़ाने के लिए बजाज ने इसके फ्रंट में 320MM की डिस्क ब्रेक और रेयर में230MM की डिस्क ब्रेक दी है जो डुएल चैनल ABS के साथ आती है.

Pulsar NS400Z की कीमत:

अगर आप भी बहुत समय से अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहते थे तो यह बाइक आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. Pulsar NS400Z की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹1,83,563 रुपए है. अगर अभी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको आपके नजदीकी बजाज शोरूम को विकसित करना चाहिए या डीलरशिप से बात करनी चाहिए.

Leave a Comment