Realme P1: Realme की नई सीरीज हो गई है लॉन्च, सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी 8 GB रैम और 50 MP का कैमरा, आएगा Android 14 के साथ…

Realme P1: Realme कंपनी भारत में अपनी एक नई सीरीज लॉन्च करदी है जो कि P series है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है जिसमें से एक की आज हम बात करने जा रहे हैं. इस नए स्मार्टफोन का नाम Realme P1 है जो 15 अप्रैल को बाजार में लॉन्च हो चुका है. यह फोन आम नागरिकों के लिए एक सपने जैसा हो सकता है क्योंकि इस फोन की कीमत और फीचर्स इतने लाजवाब है कि हर गरीब आदमी भी खरीद सकता है. चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से..

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now
Realme P1

Realme P1 की डिस्पले क्वालिटी:

Realme P1 में सूचनाओं के मुताबिक 6.7 inch की curved डिस्प्ले देखने को मिल रही है और यह डिस्प्ले IPS LCD की हाई क्वालिटी डिस्प्ले है. बात करें इसकी pixel density की तो इस फोन में 392 ppi की एक्सेल डेंसिटी दी गई है और यह फोन 120Hz के सुपर फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

इसे भी पढ़िए: KIA EV 3: मिडिल क्लास परिवारों के लिए लांच होने जा रही है देश की सबसे एडवांस KIA EV 3, सिंगल चार्ज में दौड़ती है 400 किलोमीटर, आती है हर मॉडल का परिवार के बजट में..

Realme P1 में है लाजवाब प्रोसेसर:

इस फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Media Tek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें octa core, dual core और hexa core तीनों तरह के प्रोसेसर क्वालिटी दिए गए हैं और यह प्रोसेसर Mali-G57 MC2 GPU के साथ बाजार में देखने को मिल रहा है.

Realme P1 की Memory और Camera:

इस फोन की सूचनाओं के आधार पर इसकी मेमोरी की बात करें तो इसमें 8GB Ram और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है जो कि स्टोरेज के हिसाब से बढ़ाया किया जा सकता है. साथ ही साथ इस फोन में बेहतरीन कैमरा दिए जा गए हैं. इस फोन के रियर कैमरास की बता दे तो उसमें 50 MP का में कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है, जिसमें आपको 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग को देखने को मिल रही है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. आपको इसमें भी 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाएगी.

Realme P1 की बैटरी और Operating System:

बात करें इस फोन की बैटरी की तो बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले इस फोन में भी एक बेहतरीन बैटरी बैकअप दिया गया है इसमें 5000 mAh की Li-Polymer नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि 45 watt की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. इस स्मार्टफोन में Android v14 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है.

Realme P1 की कीमत व डिजाइन:

आपको बता दें कि यह फोन 15 अप्रैल को लॉन्च हो गया है. इसकी कीमत लगभग 15,999 रूपये है. Realme P1 फोन की डिजाइन के बारे में बता दें तो यह स्मार्टफोन बेहतरीन डिजाइनिंग के साथ बाजार में लॉन्च हो चुका है. यह Peacock Green और Red Color में अवेलेबल कराया गया है और यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है.

Leave a Comment