Redmegic 9s Pro: गेमिंग फोन की दुनिया में अपना सिक्का बनवाने के लिए रेड मैजिक लेकर आ गई है अब तक का सबसे पावरफुल गिविंग फोन जिसके अंदर 12gb रैम मिलती है. लंबे समय तक आप बिना रूट-टुक गेमिंग कर पाए इसलिए इसके अंदर शानदार कैपेसिटी वाली बैटरी और फास्ट चार्जिंग मिलती है.
आपको बता दे की Redmegic 9s Pro कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है और यदि आप गेमिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको यह फोन अवश्य ही खरीदना चाहिए. तो आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं Redmegic 9s Pro में मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में..
Redmegic 9s Pro की शानदार डिस्प्ले:
आपको गेमिंग करते वक्त एकदम बढ़िया fps मिले इसलिए कंपनी फोन के अंदर 6.8 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले दे रही है जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है. इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो यह डिस्प्ले हमें 1116×2480 पिक्सल के साथ देखने को मिलती है.
यह भी पढ़िए: अब हर फैमिली ले पाएगी AC का मजा, Lloyd 1.5 Ton Inverter AC आ रहा है 40% के बंपर डिस्काउंट पर…
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर:
यदि एक गेमिंग फोन के अंदर पावरफुल प्रोसीजर नहीं है तो उसे लेने का कोई फायदा नहीं होता. Redmegic 9s Pro अंदर आपको कल कौन कंपनी का स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर मिलता है जो इस फोन को काफी फास्ट बना देता है. 12 जीबी ram के साथ आने वाला यह फोन किसी भी गेम को बेहद आसानी से सपोर्ट करता है और बिना किसी फ्रेम ड्रॉप कि आप इस पर गेम खेल पाएंगे.
कैमरा सेटअप:
जब आप गेमिंग करके थक जाए तो इस फोन के कैमरा से जबरदस्त फोटोग्राफी भी ट्राई कर सकते हैं. कंपनी ने फोन के अंदर डबल कैमरा माड्यूल प्रधान कराया है जिसके अंदर हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा मिलता है. इस फोन के अंदर कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया है.
मिलेगा फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट:
Redmegic 9s Pro के अंदर कंपनी ने 6500mAh कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई है जो नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इस फोन के साथ आपको 120 वाट का फास्ट चार्जर मिलेगा जो इस फोन को 35 मिनट के अंदर 80% तक चार्ज कर देता है. यह फोन क्विक चार्जिंग फीचर के साथ ही आता है और आप 15 मिनट चार्ज करने के बाद इस फोन को 4 घंटे तक चला सकेंगे.
कितनी है कीमत:
आपकी जानकारी के लिए बता दे की है फोन अभी भारतीय मार्केट में लॉन्च नहीं हुआ है. यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो यह फोन आपको अमेरिका से इंपोर्ट करना होगा. वैसे इस फोन की कीमत अमेरिका में 54000 है. लोग इस फोन के भारत में लांच होने का काफी समय से इंतजार कर रहे हैं मगर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं आई है कि यह फोन भारतीय मार्केट में कब लॉन्च होगा.