Renault 5 EV Car – फ्रांस की जानी मानी कार निर्माता रेनॉल्ट कंपनी अपनी पॉपुलर कार Renault 5 का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। यह नयी EV को पुराने Renault 5 जैसा थोड़ा बहुत रेट्रो लुक दिया हुआ है। सब कार ब्रांड्स अपनी नयी EV कार मार्केट में लॉन्च कर रही है। इसीमे रेनॉल्ट कंपनी ने भी अपनी एक नई EV कार को लॉन्च करने के बारे में सोचा है।
यह कार हमें जल्द ही भारत में लॉन्च होते हुए दिख सकती है, हालाँकि ऐसी कोई पक्की जानकारी नहीं है की यह कार भारत में लॉन्च होगी यह नहीं। इसके पुराने वर्जन रेनॉल्ट ने मार्केट में रेनॉल्ट 5 यह कार लॉन्च करके दबदबा बनाया था, इसलिए रेनॉल्ट इसका EV वर्जन मार्केट में लाने की सोच रही है। इस Renault 5 EV को हाल ही में हुए ग्लोबल जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। बिना देरी के इस Renault 5 EV के बारे में विस्तार से जानकारी जानते है।
Renault 5 EV डिज़ाइन –
Renault 5 EV को पुराने मॉडल Renault 5 जैसा थोड़ा बहुत लुक देने का कंपनी ने कोशिश कि है, जो Renault 5 की याद दिलाता है। इस कार के पहचान बन चुके वर्टिकल टेललाइट्स को बरक़रार रखा हुआ है। थोड़े बहुत बदलाव आपको इसमें जरूर देखने मिलेंगे जैसे की एलईडी हेडलाइट्स और डीआरएल्स। इसका डिज़ाइन काफी अच्छा और पुराने स्टाइल का दीखता है।
Renault 5 EV परफॉर्मन्स, बैटरी और रेंज –
Renault 5 EV में आपको 40kWh और 52kWh के यह दो बैटरी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। यह कार परफॉरमेंस के मामले में दमदार होने वाली है। 40kWh वाली बैटरी वाला वर्जन 300km की रेंज देगा और 52kWh वाला वर्जन 400km की रेंज देनेवाला है। कंपनी ने यह कार एक बार फुल चार्जिंग करने पर 400 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा किया हुआ है।
इसमें आपको 150hp तक मैक्स पावर मिलने वाला है, जो 0 से 100 km की रफ़्तार महज 8 सेकंड में पकड़ लेगी। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़िए – Tata Nano EV लॉन्च होगी 400km की जबरदस्त रेंज के साथ…साल के अंत में होगी लॉन्च, इलेक्ट्रिक वर्जन में ढाएगी कहर…
Renault 5 EV फीचर्स –
इस कार में आपको 10.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें हमें यूनिक चार्जिंग इंडिकेटर देखने मिलता है, जो इस कार के बोनट पर एक खास चार्जिंग इंडिकेटर दिया गया, जैसे ही आप गाड़ी को चार्जिंग पर लगाते है तो उस बोनट पर लगाए हुए उभार के अंदर 5 नंबर वाला साइन रोशन हो जाता है। यह जितना ज्यादा रोशन होगा मतलब आपकी गाड़ी उतनी ज्यादा चार्ज हो चुकी होगी, इससे आप चार्जिंग और रेंज का अंदाज़ा लगा सकते है।