Royal Enfield 350 और Honda Hness 350 में जमकर हुई टक्कर…Royal Enfield को भी दिखा दी ताकत, देखो ऐसे हुआ मौत का खेल

Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350: आपकी जानकारी के लिए बता दे आज की इस लेख में हम भारत की सबसे जानी मानी बाइक रॉयल एनफील्ड 350 का कंपैरिजन Honda Hness 350 से करने वाले हैं. वैसे आपको बता दूं मुझे दोनों ही बाइक 350 सीसी इंजन सेगमेंट में आती है. रॉयल एनफील्ड का नाम बुलेट के लिए भारत में सबसे ज्यादा मशहूर है. इसके साथ-साथ होंडा का नाम भी बहुत समय से चला रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield 350 और Honda Hness 350 दोनों ही साढे 300 सीसी सेगमेंट वाली बाइक बेहद पॉप्युलर है. इन दोनों बाइक में से आप लोगों के लिए एक को चुनना बेहद मुश्किल होगा. तो आज के इस लेख में हम आपको इन दोनों बाइक के इंजन, माइलेज और कीमत के बीच कंपैरिजन करेंगे विस्तार से…

Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350
Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350

Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350 माइलेज और टॉप स्पीड:

रॉयल एनफील्ड 350 और होंडा hness 350 की माइलेज का कंपैरिजन करें तो आपको दोनों ही बाइक में 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाएगा. जिससे पता लगाया जा सकता है कि दोनों ही बाइक 35 किलोमीटर की दूरी को 1 लीटर पेट्रोल में तय कर सकती हैं.

Read This: अब सिर्फ महीने में एक बार डलवाओ पेट्रोल…Hero Splendor 2024, 1L में चलेगी 110km, कीमत बिल्कुल नामात्र

हालांकि, बात की जाए रॉयल एनफील्ड 350 में मिलने वाली टॉप स्पीड की तो आपको इसमें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप रफ्तार देखने को मिल जाएगी. वहीं, बात की जाए Honda Hness 350 में मिलने वाली टॉप स्पीड की तो इसमें आपको 125 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी जो कि Royal Enfield 350 के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है.

Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350 इंजन और पावर:

चलिए माइलेज के बाद अब इंजन और पावर का भी कंपैरिजन कर लेते हैं. जिसमें सबसे पहले रॉयल एनफील्ड 350 के इंजन की बात करें तो आपको इसमें 349cc का इंजन मिल जाता है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. वहीं, Honda Hness 350 के इंजन के बारे में बात की जाए तो इसमें 348.36cc का इंजन मिल रहा है जो 20.78 bhp की पावर और 30Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. हालांकि इससे पता लगाया जा सकता है कि दोनों ही बाइक लगभग से इंजन के साथ आती हैं. लेकिन Honda Hness 350 की पावर और तोड़ क रॉयल एनफील्ड 350 के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा है.

Royal Enfield 350 Vs Honda Hness 350 कीमत:

चलिए दोनों की कीमत के बारे में जान लेते हैं. बात की जाए रॉयल एनफील्ड 350 की कीमत की तो आपको यह बाइक 1.73 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ मिल जाएगी. वही बात की जाए Honda Hness 350 की कीमत की तो ये बाइक आपको 2.09 लाख रूपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मिल जाएगी. कीमत के मामले में तो Royal Enfield 350 होंडा की Honda Hness 350 से कम कीमत में मिल जाएगी. सभी जानकारी जानने के लिए आप e-commerce website bikewale पर भी विजिट कर सकते हैं.

Leave a Comment