Samsung 55 inch 4K QLED: बाजार में आजकल एक से बढ़कर एक टीवी मौजूद हैं. इन्हीं ढेरों फीचर्स वाले टीवी में से Samsung 55 inch 4K QLED टीवी आपकी पसंद बन सकती है. इस टीवी को घर लाने से पहले यह लेख जरूर पढ़ लें. अगर आप हाईटेक टेक्नोलॉजी वाले Samsung 55 inch 4K QLED टीवी घर लाने की तैयारी में हो तो यह खरीदारी करने से पहले इस टीवी की खासियतों पर नजर जरूर डाल लीजिए. यह टीवी ब्राइटनेस और फीचर्स के मामले में बेस्ट मानी जाती है.
इसके अलावा ड्यूरेबिलिटी के मामले में भी इसे बेस्ट माना जाता है और यह QLED स्मार्ट टीवी बजट फ्रेंडली भी है. इसलिए यह आपके ऊपर ज्यादा बोझ भी नही डालेगा. यह टीवी आपको कई साइज ऑप्शंस में मिल जाती है. इसलिए आपका घर छोटा हो या बड़ा, QLED टीवी इसमें जरूर एडजस्ट हो जाएगी. चलिए आज के इस लेख में जानते हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत विस्तार से…
Samsung 55 inch 4K QLED कीमत:
Samsung ने अपने प्रीमियम रेंज के स्मार्ट टीवी की लिस्ट में QLED 4K TV series को शामिल किया है. इस सीरीज के तहत कंपनी ने 55 inch, 65 inch और 75 inch तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं. आज के इस लेख में हम आपको इसके 55 इंच QLED की कीमत बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़िए: कंपनी ने लॉन्च किया 2024 का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन…Motorola G34 5G, मिल रही है 5000mAh बैटरी और 50MP का कैमरा…
इस स्मार्ट टीवी की शुरुआती कीमत 65,990 रुपये है. इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीदा जा सकता है.
Samsung 55 inch 4K QLED फीचर्स:
Samsung 55 inch 4K QLED के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें Quantum Processor Lite 4K प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो लेटेस्ट तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसके माध्यम से टीवी पर आपको असली कलर्स जैसा फील मिलेगा. इस टीवी का डिजाइन AirSlim और आकर्षक है. आप इसे अपने घर के किसी भी रूम में लगा सकते हैं जिससे आपको शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. टीवी के साथ दिया गया स्टैंड एडजस्टेबल होगा और आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकते हैं.अन्य फीचर्स की बात करें तो Samsung 55 inch 4K QLED में ओटीएस लाइट और एडेप्टिव साउंड फीचर्स दिए गए हैं. जिनकी मदद से यूजर्स ऑन-स्क्रीन मोशन फील कर सकते हैं. टीवी के साथ मिलने वाला रिमोट भी बेहद खास है, इसे सोलर सैल रिमोट कहा जाता है जो कि सूरज की रोशनी से चार्ज हो जाता है यानि आपको रिमोट में सैल डालने की जरूरत भी नहीं है.