क्या आप भी ढूंढ रहे हो कोई सबसे बेहतरीन प्रीमियम टीवी? तो Samsung Neo Qled 8K TV आ रही है प्रीमियम आधुनिक फीचर्स के साथ

Samsung Neo Qled 8K TV: लोगों के मनोरंजन के लिए आए दिन बाजार में एक से बढ़कर एक LED टीवी लॉन्च हो रही है. बात करें Samsung की नई AI टीवी की, जिसका नाम Samsung Neo Qled 8K TV है. यह टीवी AI टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च की गई है.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

इसमें यूजर्स को 55 इंच से लेकर 98 इंच का स्क्रीन साइज देखने को मिल जाएगा. बता दें कि यह सैमसंग का सबसे प्रीमियम मॉडल है जो कि NQ8 AI Gen 3 चिपसेट, न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट और तगड़े रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस Samsung Neo Qled 8K TV में तगड़ी क्वालिटी के साथ-साथ धांसू फीचर्स भी दिए गए हैं और यह सैमसंग की सबसे प्रीमियम क्वालिटी वाली टेलीविजन है. तो चलिए इस मॉडल के सभी फीचर्स व कीमत के बारे में बताते हैं विस्तार से…

अभी पढ़िए: Oppo A3 Pro बन गया है लोगों की पहली पसंद, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिल रहा है ₹20000 रूपये से कम कीमत में

Samsung Neo Qled 8K TV फीचर्स:

Samsung की Neo QLED 8K स्मार्ट टीवी दो मॉडल QN900D और QN800D में लॉन्च हुई है. यह 65 इंच, 75 इंच और 85 इंच स्क्रीन साइज में आती है. इसमें NPU के साथ NQ8 AI Gen 3 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो दमदार होने के साथ-साथ अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड भी देता है. साथ में Neo QLED 8K TV में AI पिक्चर तकनीक, AI अपस्केलिंग प्रो, AI मोशन एन्हांसर प्रो, रियल और डेप्थ एन्हांसर प्रो, AI कस्टमाइजेशन मोड और AI एनर्जी मोड जैसे कई AI फीचर्स देखने को मिलेंगे.

TVS iQube ST
TVS iQube ST

आपको इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. बैकग्राउंड वॉल्यूम और नॉइस को ऑटोमैटिक एडजस्ट करने के लिए भी इसमें AI साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. मानो ना मानो यह टीवी आधुनिक जमाने में जानी-मानी टीवी कहलाई जाएगी क्योंकि इसमें एक से एक तगड़े AI फीचर्स दिए गए हैं.

Samsung Neo Qled 8K TV कीमत:

अगर आप भी इस स्मार्ट 8 के टीवी को खरीदना चाहते हैं तो आपको यह स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर 29% की छूट के साथ मिल रही है. जिसके बाद Samsung Neo Qled 8K TV की कीमत ₹3,12,490 से रह जाती है. इसके अलावा टीवी के अलग स्क्रीन साइज वेरिएंट्स की कीमत अलग-अलग होती है.

Leave a Comment