अब किसानों को फ्री में मिलेंगे खादी और बीज! जल्दी करें SCSP Yojna For Farmers में आवेदन

SCSP Yojna For Farmers: भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र राय ने कहा कि एससीएसपी योजना ग्रामीण क्षेत्र के कमजोर, वंचित वर्ग और निम्न कम जोत के किसानों (यानी जिसे कम खेत मिलता है) के लिए रामबाण साबित हो रही है. इसके माध्यम से किसानों को तकनीकी मदद मिल रही है. साथ ही निशुल्क बीज और कृषि के छोटे यंत्र भी उपलब्ध हो रहे हैं.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

जिसकी मदद से किसान आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन रहा है. किसान लगातार सब्जी अनुसंधान संस्थान के संपर्क में रहकर नई-नई विधियों की जानकारी प्राप्त कर रहा है. लिहाजा किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही है जिससे उनका सामाजिक और आर्थिक स्तर बढ़ रहा है. तो चलिए जानते हैं इससे संबंधित अन्य जानकारी विस्तार से…

SCSP Yojna For Farmers
SCSP Yojna For Farmers

यह किसान रहेंगे फायदेमंद:

भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा चलाई गई इस योजना के द्वारा संस्थान के आसपास के गांव के किसान को लाभ मिल रहा है. किसानों को बीज, खाद और खेती करने के यंत्र बिना किसी शुल्क दिए प्राप्त हो रहे हैं. सब्जी अनुसंधान संस्थान की ओर से अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को बिना शुल्क के खाद बीज और कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं.

यह भी पढ़िए: BMW Electric Scooter भारत में लॉन्च: लग्जरी और टेक्नोलॉजी का शानदार संगम

जलालपुर गांव के 147 किसानों को धान एवं खरीफ सब्जियों के बीज का वितरण किया गया है. इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक प्रधान वैज्ञानिक डॉ. गोविंद पाल, डॉ. जगेश कुमार तिवारी, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कर्मकार, वैज्ञानिक डॉ. आत्मानंद त्रिपाठी सहायक तकनीकी अनिल कुमार सुमन आदि मौजूद रहे. SCSP द्वारा चलाई गई योजना से किसानों के लिए बहुत सही फायदा हो रहा है.

Leave a Comment