केवल ₹77,000 की कीमत में मिल रही है…Suzuki access 125, 80kmpl के माइलेज के साथ Hero Splendor को छोड़ेगी पीछे, मिलेगा 125cc का हाई पावर इंजन…

Suzuki access 125: जापान की यह मैन्युफैक्चरर कंपनी आए दिन एक से बढ़कर एक नई इनोवेशंस करती रहती है. ऐसे में सुजुकी कंपनी ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जिसका नाम Suzuki Acces 125 है. यह मॉडल आप लोगों को चार वेरिएंट्स और 15 कलर्स में अवेलेबल हो जाएगा. इसमें से एक राइट कनेक्ट वाला वेरिएंट भी है जिसमें की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिल जाएगी.

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
डिस्काउंटेड सामान ग्रुप से जुड़े Join Now

इसके कलर्स की बात करे तो इसमें प्रीमियम क्वालिटी के कलर्स दिए गए है कि ये स्कूटर पर्ल सुजुकी डीप ब्लू, मैटालिक मैटे प्लेटिनम सिल्वर, पर्ल मिराज व्हाइट, ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे कलर और मैटालिक मैट फाइब्रॉयन ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पहले से उपलब्ध है. चलिए जानते हैं इससे संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…

Suzuki access 125
Suzuki access 125

Suzuki access 125 इंजन:

Suzuki Acces 125 के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है इसमें 124cc का इंजन दिया गया है, जो 8.6 bhp की पावर और 10 Nm टॉर्क देता है.

यह भी पढ़िए: Maruti Jimny पर कंपनी दे रही है ₹3.3 लाख का बंपर डिस्काउंट! खरीदने का है सुनहरा मौका, आज ही दौड़े चले जाओ शोरूम..

इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. स्कूटर में प्रीमियम क्रोम एक्सटर्नल फ्यूल री-फिलिंग लिड, सुपर ब्राइट एलईडी हेडलैंप, LED पोजिशन लाइट और USB सॉकेट भी दिया है.

Suzuki access 125 परफॉर्मेंस:

जानकारी के अनुसार यह स्कूटर इंडिया में साल 2007 में पहली बार लॉन्च किया गया था. जिसके बाद इसे बीते मार्च में अपडेट किया गया है. स्कूटर के लॉन्च से लेकर अब तक कुल 16 साल में बिक्री में यह मुकाम हासिल किया है. आपको बता दें Suzuki Acces 125 का बाजार में परफॉर्मेंस के मामले में कोई कंपेरिजन ही नहीं है.

Suzuki access 125 कीमत:

चलिए तो आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को जापानी मैन्युफैक्चरर कंपनी सुजुकी के इस बेहतरीन स्कूटर की कीमत के बारे में बता देते हैं. यह धांसू स्कूटर बाजार में शुरूआती कीमत ₹77,600 एक्स शोरूम में मिलता था. साथ में आप लोगों को बताते हैं इसके टॉप वर्जन के बारे में तो वह ₹87,200 में बाजार में मिल जाएगा.

Leave a Comment