TATA BLDC Fans: भारत की जनता इस बात से बहुत अच्छी तरीके से वाकिफ है कि रतन टाटा कितने दयालु हैं और हमारे देश के गरीब लोगों के लिए कितना कुछ करते हैं. हमारे देश के गरीब लोगों को इस गर्मी की समस्या से बचने के लिए टाटा ने लांच कर दिए हैं अपने TATA BLDC Fans जो एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में भारत के नंबर वन फैंस हैं. इन फैंस को अपने घर पर लगवाने के बाद आपको अपने बिजली के बिल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी. तो चलिए जानते हैं TATA BLDC Fans की पूरी स्पेसिफिकेशन वह भी डिटेल में..

TATA BLDC Fans की स्पेसिफिकेशन:
TATA BLDC Fans को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि कम से कम बिजली का इस्तेमाल करके यह ज्यादा से ज्यादा ठंडक और हवा दे पाए. कंपनी ने इन पंखों को स्टेनलेस स्टील से बनाया है जिससे यह आपको सालों साल बिना रुके बिना खराब हुए ठंडी हवा का एहसास देंगे.
इन पंखों की नॉइस प्रोड्यूस करने की क्षमता भी बेहद कम है और यह मात्र 65db की साउंड प्रोड्यूस करते हैं. टाटा की तरफ से आने वाली है पनकी मात्र 300 वत टी पर चलते हैं और कंपनी इन पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है जिसकी चलते 1 साल के अंदर यदि आपके पंखों को कुछ भी होता है तो आपको फ्री ऑफ कॉस्ट रिप्लेसमेंट मिलेगा.
कितनी है कीमत:
रतन टाटा जी के कहने पर कंपनी ने इन पंखों की कीमत बहुत कम रखी है. एड हर गरीब व्यक्ति इन पंखों को खरीद पाए इसलिए उनकी शुरुआती कीमत मात्र ₹2500 है. यदि आप टाटा के पंख खरीदने चाहते हैं तो आज ही अपने नजदीकी वोल्टास शोरूम जाकर खरीद सकते हैं.