Tata Punch EV: भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 421 किलोमीटर और मिलेगी 140KM/H की रफ्तार, कीमत होगी बस इतनी…

Tata Punch EV: आजकल बाजार में पेट्रोल व डीजल की कीमत बहुत तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हर व्यक्ति परेशान हो चुका है. लेकिन टाटा कंपनी ने आपकी परेशानी दूर करने के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कार को बाजार में पेश कर दिया है, जिसका नाम Tata Punch EV है. आपको बता दें कि कंपनी दावा करती है कि यह गाड़ी 300 से 400 किलोमीटर सिंगल चार्ज में चलने की क्षमता रखती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसकी रेंज गाड़ी के बैटरी बैक पर निर्भर करती है. Tata Punch EV अन्य गाड़ी जैसे नेक्सॉन EV और टियागो EV से काफी हद तक मिलती जुलती है. तो चलिए जानते हैं टाटा पंच ev से संबंधित सभी जानकारी जैसे फीचर्स, रेंज, टॉप स्पीड व कीमत के बारे में विस्तार से…

Tata Punch EV
Tata Punch EV

Tata Punch EV मिलेगी दो वेरिएंट्स में:

आपको टाटा की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दो वेरिएंट्स में देखने को मिल जाएगी जिसमें से एक स्टैंडर्ड वेरिएंट और दूसरा लॉन्ग रेंज वेरिएंट है. इसके अलावा आपको स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25kWh और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35kWh का बैट्री पैक दिया गया है.

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro: रेडमी के स्मार्टफोन पर मिल रहा है ₹5000 का डिस्काउंट… फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ मिलेगा 20MP का पॉप-अप कैमरा…

बता दूं कि स्टैंडर्ड वेरिएंट में आपको 3.3 kW का चार्जर मिलता है और लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 7.2 kW का चार्जर दिया गया है, बल्कि यह 150kW की DC चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.

Tata Punch EV रेंज और टॉप स्पीड:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Tata Punch EV के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 25kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिससे यह गाड़ी लगभग 315 किलोमीटर की रेंज को आसानी की साथ तय कर लेती है. इसके अलावा आपको लॉन्ग रेंज वेरिएंट में 35 kWh का बैटरी पर दिया गया है जिसकी मदद से यह 421 किलोमीटर की रेंज को तय कर देती है. बता दूं इसमें मिलने वाली टॉप स्पीड के बारे में तो आपको इसमें 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिल रही है.

Tata Punch EV फीचर्स:

टाटा पंच ev में मिल रहे हैं ये शानदार फीचर्स जिसमें एलइडी हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम और 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा आपको इसमें फ्रंट फॉग लैंप, Harman kardon के स्पीकर्स और सनरूफ जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. साथ में डायमंड कट के एलॉय व्हील्स, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, डिजिटल डिस्पले, SOS फंक्शन और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं.

Tata Punch EV कीमत और वारंटी:

आपकी जानकारी के लिए बता दें तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपए है जो कि 15.49 लाख रूपये तक जाती है. Tata Punch EV के बैटरी पैक और मोटर को धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग्स दी गई है. टाटा कंपनी अपनी Punch EV पर 8 साल या 1,60,000 KM की वारंटी दे रही है.

Leave a Comment