Ola ने टेक दिए घुटने! TVS Jupiter ZX है इंडिया का नंबर वन स्कूटर! मिलेगा 50km का माइलेज और Bluetooth कनेक्टिविटी; किंमत जानकार हसेंगे आप..

TVS Jupiter ZX: इंडिया की स्कूटर मार्केट में अपना कब्जा करने के लिए TVS ऐसा स्कूटर लॉन्च करने जा रहा है जिसके अंदर हमें तगड़ी माइलेज के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. आपका स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी होने का यह फायदा है कि आप अपने स्कूटर से ही अपने फोन पर आने वाले सभी कॉल और एसएमएस को पढ़ पाएंगे और उनके उत्तर दे पाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस शानदार फीचर के साथ स्कूटर में पावरफुल इंजन भी दिया गया है जो इस स्कूटर को तगड़ी टॉप स्पीड और माइलेज देता है. अगर आप टीवीएस कंपनी के दीवाने हैं तो आपको यह स्कूटर बहुत पसंद आएगा. यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए TVS Jupiter ZX खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले यह आर्टिकल पढ़ लीजिए और जान जाइए इस स्कूटर की सारी डिटेल्स..

TVS Jupiter ZX
TVS Jupiter ZX

TVS Jupiter ZX का पावरफुल इंजन:

TVS Jupiter ZX के अंदर कंपनी ने 109.7cc का पावरफुल इंजन लगाया है जो इस स्कूटर को 7.88ps की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 8.8 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करके देता है. कंपनी ने बताया है कि यह स्कूटर अभी हमें सिर्फ दो कलर ऑप्शन में मिलेगा.

और भी पढ़िए: अब तो रतन टाटा ने भी कह दिया की Hero Photon E-Scooter इंडिया का बेस्ट! मिलती है 108km की रेंज, कीमत इतनी कम के यकीन नहीं होगा..

पावरफुल होने के साथ-साथ यह स्कूटर एफिशिएंट भी है इसलिए मात्र 1 लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर तक चल जाता है. TVS Jupiter ZX की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6 लीटर की है यानी एक बार फुल करने के बाद आप इस स्कूटर को 300 किलोमीटर तक चला सकेंगे.

मिलते हैं कमाल के फीचर्स:

TVS अपने से स्कूटर को इस प्रकार डिजाइन कर रही है कि लांच होने के साथ ही यह स्कूटर लोगों के दिल और दिमाग पर छा जाए. इसीलिए इस स्कूटर की फ्रंट और बैक में LED हेडलैंप्स लगाए गए हैं जो ऐसे स्कूटर के लुक्स को निखार देते हैं.

टीवीएस का यह स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसके फ्रंट में हमें टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है. रियर टायर में 3 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक टेंपर सस्पेंशन दिए गए हैं. ऐसे स्कूटर की ड्युरेबिलिटी को बढ़ाने के लिए टीवीएस इसमें एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर भी दे रहा है.

कीमत है बस इतनी:

यदि आप अपने परिवार के किसी सदस्य को यह स्कूटर गिफ्ट करना चाहते हैं तो आपको मात्र 82233 रुपए खर्च करने होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह इस स्कूटर की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है. यदि आप स्कूटर को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए इसकी भी सुविधा उपलब्ध कराई है.

Leave a Comment