उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों की गिनती शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 7 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. करहल से सपा के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने लगातार बढ़त बना रखी है, वहीं कुंदरकी से भाजपा के रामवीर सिंह ठाकुर भी आगे हैं. सीसामऊ में स्थिति लगातार बदल रही है, जहां कभी भाजपा आगे है तो कभी सपा.
उपचुनाव के नतीजे
उपचुनाव के रुझान आना शुरू हो गए हैं. खैर से भाजपा, गाजियाबाद सदर से भाजपा, मझवां से भाजपा, मीरापुर से राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) और फूलपुर से भाजपा आगे चल रही है. करहल सीट से सपा और कुंदरकी से सपा के उम्मीदवार भी बढ़त बनाए हुए हैं. ये रुझान पोस्टल बैलेट की गिनती के आधार पर आ रहे हैं.
वोटों की गिनती चालू
मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई थी, जिसमें पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की गई और उसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गिनती होगी. सीसामऊ में 20 राउंड की गिनती होगी, जबकि कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में 32 राउंड में मतगणना होगी.
विधानसभा सीटें
ये उपचुनाव उन विधानसभा सीटों पर हो रहे हैं जो लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई थीं. इनमें 8 सीटें उन विधायकों की हैं जिन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अपनी विधानसभा सीटें छोड़ दी थीं. वहीं, सीसामऊ सीट विधायक इरफान सोलंकी की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई थी.