Vivo X100 Series: Vivo ने अपनी लेटेस्ट फोन सीरीज यानी Vivo X100 Series चीन में लॉन्च कर दी है जिसमें अब तक का सबसे तगड़ा कैमरा और प्रोसेसर मिलने वाला है. यह फोन सीरीज इतनी तगड़ी है की मार्केट में लॉन्च होते ही आउट ऑफ स्टॉक हो गई.
Vivo ने इस फोन के अंदर बढ़िया कैमरा देने के लिए ZEISS कंपनी के साथ गठबंधन कर रहा है जो इसमें फोटोग्राफी लेवल के कैमरा सेटअप प्रदान करने का काम करेगी. इस फोन में हमें मीडिया टेक कंपनी का लेटेस्ट प्रोसेसर भी मिलेगा. आज के शानदार आर्टिकल में जानते हैं इस फोन सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी.
मिलेगा अब तक का सबसे तगड़ा ZEISS कैमरा:
Vivo हमेशा से ही अपने फोन में बढ़िया कैमरा देते हुए आई है और अपनी इसी चीज को नेक्स्ट लेवल पर पहुंचने के लिए कंपनी ने इस बार ZEISS कंपनी के साथ गठबंधन करके अपने फोन के अंदर कैमरा लगवाए हैं. हम आपको बता देना चाहते हैं कि ZEISS कंपनी प्रोफेशनल कैमरा बनती है और Vivo कोशिश कर रही है कि अपने इस फोन सीरीज के अंदर प्रोफेशनल कैमरा सेटअप प्रदान करें.
इस फोन के अंदर हमें 24mm का कैमरा लेंस मिलेगा जो लैंडस्केप मॉड में फोटो खींचने के काम में आएगा साथी में इस फोन के अंदर 100mm का तेल फोटो लेंस भी दिया गया है जो बढ़िया क्वालिटी में फोटो खींचना है.
मिलेगा डायमंड सिटी का लेटेस्ट प्रोसेसर:
Vivo कर रही है कि इस फोन को बाकी फोनों से हटकर बनाया जाए इसलिए कंपनी ने मिड अटैक कंपनी के साथ गठबंधन करके अपने फोन के अंदर अटैक डायमंड सिटी 9300 चिपसेट लगवाया है जो अभी मार्केट में लेटेस्ट चल रहा है. इतने दमदार प्रोसेसर के साथ इस फोन में हमें 16GB रैम भी देखने को मिलती है जो इस सीरीज के सभी फोन में देखने को मिलेगी.
Vivo X100 Series में मिलेगी लंबी चलने वाली बैटरी:
Vivo X100 Series के सभी फोन के अंदर हमें 5000mAh 5000 की बैटरी देखने को मिलेगी जो आराम से 7 से 8 घंटे का स्क्रीन टाइम प्रदान कर देती है. इतनी दमदार बैटरी को चार्ज करने के लिए इस फोन सीरीज में हमें दमदार चार्ज भी मिलेगा और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी अपने फोन के साथ 100W का चार्जर प्रदान कर सकती है.
मिलेगी बढ़िया डिस्प्ले:
Vivo X100 Series में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमें 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120HZ होने वाला है. यह डिस्प्ले हमें एक स्मूथ एक्सपीरियंस प्रदान करेगी . इस डिस्प्ले की रेजोल्यूशन की बात करें तो इसका रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल होने वाला है और इस डिस्प्ले के ऊपर हमें गोरिल्ला ग्लास वेक्टर 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा जो भी मार्केट में सबसे लेटेस्ट चल रहा है.
क्या होने वाली है कीमत:
अगर आप इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह पूनम भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुआ है. कंपनी ने यह फोन सीरीज सिर्फ अभी चीन के बाजार में लॉन्च करी है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक यह फोन सीरीज भारत में भी लॉन्च हो सकती है.