Xiaomi ने Apple को दिखा दी औकात लॉन्च किया…Xiaomi pad 6s pro, मिलेगी 10,000 mAh की पावरफुल बैटरी

Xiaomi pad 6s pro: चाइनीस टेक कंपनी ने घरेलू बाजार में अपना नया Xiaomi का टैबलेट लांच कर दिया है. कंपनी ने ऐसे पैड 6 की तरह है लॉन्च किया है, जिसका नाम Xiaomi pad 6s pro है. आपको बता दें इस सीरीज में पैड 6, पैड 6 प्रो और पैड 6 मैक्स पहले से ही शामिल हैं. बता दूं टैबलेट में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर के साथ बड़ी बैटरी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े !

इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरे के साथ कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं. टैबलेट को काले, नीले और हरे रंग विकल्पों में पेश किया गया है. अगर आपका भी मन हो रहा है टैबलेट को खरीदने का तो आज इसलिए तुम्हें कोई टेबलेट की कीमत और फीचर्स के बारे में बताएंगे विस्तार से…

Xiaomi pad 6s pro
Xiaomi pad 6s pro

Xiaomi Pad 6S Pro बैटरी और प्रोसेसर:

इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB LPDDR5x रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, इसमें 1TB तक UFS4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज भी दिया गया है.

यह भी पढ़िए: Maruti Jimny पर कंपनी दे रही है ₹3.3 लाख का बंपर डिस्काउंट! खरीदने का है सुनहरा मौका, आज ही दौड़े चले जाओ शोरूम..

पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 120W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Xiaomi Pad 6S Pro डिस्प्ले:

Xiaomi Pad 6S Pro में 144Hz के रिफ्रेश रेट वाली 12.4 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है, जो कि 6K पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आती है. साथ में 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 360Hz का टच सैंपलिंग रेट भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले एक्सपेक्ट रेशियो की बात की जाए तो इसमें आपको 16:10 का एक्सपेक्ट रेशियो मिल रहा है. सुरक्षा के लिए आपको इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुविधा भी दी गई है.

Xiaomi Pad 6S Pro कीमत:

बात करें कीमत की तो, चीन में Xiaomi Pad 6S Pro के 8GB रैम + 256GB वेरिएंट की कीमत लगभग 38,000 रूपये से शुरू होती है. वहीं, इसके 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमतलगभग 41,400 रूपये, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 46,100 रूपये और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 51,800 रूपये रखी गई है.

Leave a Comment