Yakuza E-Scooter: बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम लोगों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने पर मजबूर कर रहे हैं और भारत की मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस डिमांड को देखते हुए हर दिन मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होते हैं.
यदि कोई व्यक्ति पहली बार इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहा हो तो इतने सारे ऑप्शंस देखकर उसका कंफ्यूज होना तय है की कौन सा स्कूटर सबसे बढ़िया रहेगा. समाधान लेकर आ गई है Yakuza कंपनी जो भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. तो आज किस आर्टिकल में जाते हैं Yakuza E-Scooter हमें मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में.
Yakuza E-Scooter मिलेगी लंबी रेंज:
Yakuza E-Scooter स्कूटर के अंदर एक पावरफुल बैटरी लगाई गई है जो सिलेक्टेड स्कूटर को सिंगल चार्ज में 45 से 50 किलोमीटर तक चलने की टी सहूलियत देती है. इतनी कम कीमत में 50 किलोमीटर रेंज वाला इलेक्ट्रिक में स्कूटर मिलन काफी मुश्किल है. यह स्कूटर चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है.
यह भी पढ़िए: युवा में खुशी का माहौल! Kawasaki Ninja 300 (2024) में मिलेगा पावरफुल इंजन और तगड़ा माइलेज, जल्दी से कीमत देखो..
Yakuza E-Scooter की पावरफुल मोटर और बैटरी:
इस स्कूटर के अंदर हमें 48-60v वाली मोटर दी जा रही है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जान देने का काम करती है. इस स्कूटर के साथ हमें 3amp का चार्जर मिलेगा जोर से स्कूटर को 5 घंटे के अंदर फुल चार्ज कर देगा. यह मोटर कैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंचा देता है.
Yakuza E-Scooter की विशेषताएं:
Yakuza E-Scooter बजट स्कूटर की कैटेगरी में नंबर एक पर आता इस स्कूटर के अंदर हमें एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम ट्यूबलेस टायर, और नॉइस फ्री राइड जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस स्कूटर को चलाने के लिए हमें लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Yakuza E-Scooter बजट केयरिंग कैपेसिटी की बात करें तो यह स्कूटर 200 किलो तक का वजन बेहद आसानी से करी कर सकता है और इसके अंदर कंपनी ने टेलीस्कोप पर शॉक अब्जॉर्बर लगाए हैं. मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए ऐसे स्कूटर में हमें चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.
कीमत और फाइनेंसियल प्लान:
स्कूटर की कीमत की बात करें तो इंडियामार्ट वेबसाइट पर स्कूटर की कीमत 44800 रुपए दी गई है. यदि आपका स्कूटर को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो आपको मात्र 5000 का डाउन पेमेंट करना होगा और इस स्कूटर की कीमत पर आपको 9.7% का ब्याज भरना होगा.