Yamaha Fascino 125 FI Hybrid: जैसा कि आप लोगों के मन में यामाहा कंपनी के बारे में बताने से पहले ही ख्याल आ जाता होगा क्योंकि यामाहा कंपनी अपनी तगड़ी तगड़ी स्पोर्ट्स बाइक निकालने में माहिर है. ऐसे में लोगों की डिमांड को देखते हुए यामाहा कंपनी ने अपना हाइब्रिड स्कूटर लांच कर दिया है.
जिसमें आपको 125 सीसी का दमदार इंजन और 70 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज भी दिया गया है. इस स्कूटर से संबंधित सभी जानकारी जानने के लिए आज के इस लेख में अंत तक जरूर बने रहे.
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid में दिया गया है दमदार इंजन और तगड़ा माइलेज:
आपको बताने की इस हाइब्रिड स्कूटर में 125 सीसी का अगर इंजन दिया गया है. इसके साथ-साथ आपको यामाहा फेसिनो में 70 किलोमीटर प्रति लीटर का मोटरसाइकिल्स में मिलने वाला माइलेज भी प्रदान किया गया है और यह इंजन चार स्ट्रोक का एयर कूल्ड इंजन है.
गर्मी में सर्दी के मजे: गरीबों खुश हो जाओ, Crompton Surebreeze Desert Air Cooler पर मिल रहा है 57% का डिस्काउंट, ऑफर के ले लो मजे..
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid में मिलेंगी यह विशेषताएं:
बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं. सबसे पहले इसमें मिलने वाली डिस्क ब्रेक की बात करें तो आपको स्कूटर के अगले टायर में डिस्क ब्रेक दिया जाएगा और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक मिलने वाला है. इसके अलावा यामाहा की स्कूटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.2 लीटर की है.
आपको इसके साथ मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए एक ब्लूटूथ ऑप्शन भी दिया गया है. आपको एक एलइडी टेल लाइट और शटर लॉक कैसे ऑप्शंस भी देखने को मिल जाएंगे.
Yamaha Fascino 125 FI Hybrid मिल रही है बस इतनी कीमत में:
यामाहा की इस हाइब्रिड स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹79,900 है और इसके अलावा आपको इसके टॉप मॉडल की कीमत के बारे में भी बता देते हैं तो टॉप मॉडल ₹93,130 का है.