Yamaha MORO 07: अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में काम करते हैं और अपने सेहत बनाने के साथ-साथ अपने पेट्रोल और डीजल पर होने वाले खर्च को बचना चाहते हैं तो आज ही ले लिए यामाहा की यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल जो अब तक की बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल है.
इस साइकिल में हमें ऐसे फीचर्स देखने को मिल रहे हैं जो एक नॉर्मल मोटरसाइकिल के अंदर भी देखने को नहीं मिलते. इस इलेक्ट्रिक साइकिल की रेंज भी काफी बढ़िया है और इसके अंदर ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी लगाई गई है जो बहुत कम समय में चार्ज हो जाती है. तो आज किस आर्टिकल में जानते हैं इस साइकिल से जुड़ी सारी जानकारी..
Yamaha MORO 07 की स्पेसिफिकेशन:
इस साइकिल की स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो कंपनी ने बताया है कि यह साइकिल माउंटेन क्लाइंबिंग करने के लिए बेस्ट है. इस साइकिल का टोटल वेट 24.3kg है और इसका व्हील साइज 27.5′ का होने वाला है. यामाहा अपनी इस बाइक के अंदर पैदल एसिस्ट फीचर भी इंस्टॉल कर कर दे रही है जो आपको इस बाइक को चलाने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाएगा.
Yamaha MORO 07 के इलेक्ट्रिक बाइक सिस्टम:
इस इलेक्ट्रिसिटी के अंदर यामाहा ने अपनी Yamaha PWSeries X3 मोटर लगाई है जो 85Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकती है. इस साइकिल के अंदर हमें 500Wh कैपेसिटी वाली 36v, 13.4Ah लिथियम आयन बैटरी दी जा रही है. इस साइकिल में हमने फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ रिमोट भी मिलेगा और साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.
Yamaha MORO 07 एडवांस्ड ड्राइव ट्रेन:
साइकिल के अंदर सामानों कंपनी के Shimano SL-M8100-R, XT, 12-SPEED गियर शिफ्टर लगाए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे की सामानों दुनिया की सबसे बड़ी Gear निर्माता कंपनी है जो दुनिया की लगभग सभी साइकल्स के लिए Gear बनाने का कार्य करती है.
Yamaha MORO 07 की कीमत:
अगर आप इस साइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता देना चाहते हैं कि यह साइकिल अभी भारत में उपलब्ध नहीं है. साइकिल को खरीदने के लिए आपको उसे इंपोर्ट करना होगा. साइकिल की कीमत कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर 6.5 लाख रुपए दी गई है.