Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid: इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में उथल-पुथल मचाने आ गया है यामाहा का यह शानदार स्कूटर जो एक हाइब्रिड स्कूटर है. यह स्कूटर एक्स्ट्रा माइलेज प्रदान करने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और एक्सपर्ट की माने तो यह भारत का पहला हाइब्रिड स्कूटर होने वाला है.
इस स्कूटर में हमें ऑटोमेटिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और इसकी लोड केयरिंग कैपेसिटी भी काफी बढ़िया है जिस कारण आप इस पर ज्यादा से ज्यादा सामान करी कर सकते हैं. अगर आप अपने लिए एक बढ़िया बजट स्कूटर देख रहे हैं तो आज कोई है आर्टिकल आपकी बहुत काम में आएगा क्योंकि इसमें हमने आपको बताया है Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid से जुड़ी सारी अपडेट के बारे में…
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid का दमदार इंजन:
यामाहा के शानदार स्कूटर के अंदर हमें 125cc वाला और गोल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन देखने को मिलता है जो स्मार्ट मोटर जनरेटर टेक्नोलॉजी के ऊपर काम करता है. यह इंजन 8.2PS की मैक्सिमम पावर जेनरेट कर सकता है और 10.3 न्यूटन मीटर का टॉर्च जनरेट कर सकता है जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कुछ शानदार एक्सीलरेशन प्रदान करते हैं.
यह भी पढ़िए: Mahindra Scorpio SLX: 2.6L CRDe इंजन के साथ पावर और कंफर्ट का बेहतरीन मेल, कीमत Aulto जितनी..
इस स्कूटर के अंदर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करी गई है जो इसको यूनिक हाइब्रिड पावर अस्सिटेंट सिस्टम प्रदान करती है. यह स्कूटर एक्स्ट्रा बूस्ट एक्सीलरेशन प्रदान करने के लिए SMG टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके ऑनबोर्ड बैटरी को चेंज कर देता है जिससे इस स्कूटर को बढ़िया एक्सीलरेशन मिलता है.
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid के शानदार फीचर्स:
कंपनी ने अपने स्कूटर के अंदर ऑटोमेटिक स्टॉप स्टार्ट फीचर दिया है जिससे इस स्कूटर की माइलेज काफी बढ़ जाती है. साथ ही में इस स्कूटर में हमें एलइडी हेडलैंप और पोजीशन लाइट देखने को मिलती है जो इस स्कूटर के राइटर की विजिबिलिटी को काफी ज्यादा बढ़ा देती है.
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की लुक्स को बढ़ाने के लिए इसमें हमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमें हमें बैटरी लेवल, ट्रिप मीटर जैसी अन्य जानकारियां देख पाते हैं. अप कनेक्टिविटी होने के कारण आप ऐसे स्कूटर को अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिस्प्ले पर ही देख पाएंगे.
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid की कीमत:
Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid कि भारतीय मार्केट में शुरुआती कीमत 85000 है. अगर आप इसका टॉप पीरियड खरीदने हैं तो उसकी कीमत 95000 होगी. यह स्कूटर 1 लीटर पेट्रोल में 71 किलोमीटर तक चल जाता है. इसे खरीदने के लिए आप अपने नजदीकी यामाहा शोरूम पर जा सकते हैं.