Yamaha XMax 250: यामाहा ने हाल फिलहाल में जनता के लिए अपने नए मॉडल, X Max 250 स्कूटर का अनावरण किया. यह स्कूटर 2017 में यूरोप के बाजार में पेश किया गया था. इस स्कूटर में लाजवाब डिजाइन और लुक्स दिए गए हैं. यामाहा का Yamaha XMax 250 सिर्फ कुछ ही देश में उपलब्ध है जैसे इंडोनेशिया और यूरोप में अभी यह स्कूटर उपलब्ध है.
इस स्कूटर को दमदार बनता है इसका इंजन जो कि 250 सीसी के साथ आता है. साथ में इसमें V बेल्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. चलिए जानते हैं इस स्कूटर से संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
Yamaha XMax 250 इंजन और पॉवर:
आपको इस तगड़ी लुक्स और डिजाइन वाले स्कूटर में दमदार इंजन दिया गया है जो किसी भी बाइक के मुकाबले बेहद दमदार है. बता दूं Yamaha XMax 250CC में 249 सीसी का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर का लिक्विड कूल इंजन दिया गया है.
यह भी पढ़िए: वीवो ने बरपाया कहर…लॉन्च किया 12GB रैम के साथ Vivo V40 5G, साथ में मिलेगा 50MP का OIS कैमरा
यह स्कूटर इतना दमदार है कि 25.5 hp की पावर और 24.3 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है.
Yamaha XMax 250 टॉप स्पीड और माइलेज:
बात की जाए Yamaha XMax 250CC में मिलने वाली टॉप स्पीड की तो आपको ढाई सौ सीसी के दमदार इंजन के साथ-साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप रफ्तार भी मिल रही है जो किसी भी लंबी दूरी को कम समय में तय करने की क्षमता प्रदान करती है. इतना ही नहीं आपको इस स्कूटर में V बेल्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है. यह स्कूटर माइलेज के मामले में भी अन्य स्कूटरों से पीछे नहीं है, आपको इसमें 32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है.
Yamaha XMax 250 कीमत और लॉन्च डेट:
Yamaha X Max 250CC कि भारतीय एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो यह स्कूटर 3.10 लाख रूपये की कीमत में मिल रहा है. बात करें इस स्कूटर की लॉन्च डेट के बारे में तो यह स्कूटर भारतीय बाजार में आने वाले समय में लॉन्च किया जा सकता है. इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप पर संपर्क करें.