Godrej Double Door Fridge: देश में चिलचिलाती गर्मियां पड़ रही हैं जिसको देखते हुए लोगों ने गर्मी से बचने के लिए तरह तरह के उपाय करना शुरू कर दिए हैं. ऐसे में कोई नया एसी खरीद रहा है तो कोई नया कूलर खरीद रहा है. लेकिन गर्मी में ज्यादातर लोग ठंडा पानी पीते हैं और सभी के घरों में खाने का समान फ्रीज में रखा जाता है इसीलिए रेफ्रिजरेटर यानी फ्रिज को लोग कई सालों में सिर्फ एक बार खरीदते हैं.
अगर आप इस गर्मी के सीजन में ज्यादा स्पेसिफिकेशन वाला नया फ्रिज लेना चाहते हैं पर बजट कम होने के चलते नहीं खरीद पा रहे तो हम आपके लिए लाए हैं गोदरेज का 238L कैपेसिटी वाला फ्रीज जो इस समय अमेजॉन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल में 27% छूट पर मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं Godrej Double Door Fridge से संबंधित सभी फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से…
Godrej Double Door Fridge विशेषताएं:
ये डबल डोर रेफ्रिजरेटर कन्वर्टेबल फीचर जैसी एडवांस टक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है और जबरदस्त डायनमिक कम्प्रेशर के साथ आता है. जो चारों और से कूलिंग करता है और इस फ्रिज में एडवांस एजस्टमेंट फीचर भी दिया गया है, जो मौसम के हिसाब से अपनी कूलिंग को एडजस्ट कर सकता है.
इसके अलावा यह फ्रीज 238L की कैपेसिटी के साथ आता है. साथ में इस डबल डोर रेफ्रिजरेटर में फ्रॉस्ट फ्री फीचर भी दिया है जो 30 दिनों तक फल व सब्जियों की ताजगी को बनाए रखता है और बड़े परिवार के लिए बेहद अच्छा ऑप्शन है. Godrej के इस Refrigerator में आपके बिजली के बिल पर भी बहुत कम असर पढ़ता है.
Godrej Double Door Fridge कीमत और वारंटी:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Godrej Double Door Fridge पर पूरे 1 साल की प्रोडक्ट वॉरंटी और 10 साल की कम्प्रेशर वॉरंटी मिल रही है और यह नैनो शील्ड तकनीक के साथ फल व सब्जियों की ताजगी बनाए रखता है. Godrej Double Door Fridge 238L की कैपेसिटी के साथ आता है. बात की जाए इसकी कीमत की तो यह फ्रीज आपको ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर चल रही ग्रेट फ्रीडम सेल में 27% छूट के साथ मिल जाएगा. छूट मिलने के बाद इस फ्रीज की कीमत सिर्फ 21,990 रूपये हो जाती है.