Lava Blaze X: इंडिया की बहुत पुरानी कंपनी लावा लेकर आ गई है अपना लेटेस्ट फोन इसके स्पेसिफिकेशंस जानकर आप खुश हो जाओगे. आपकी जानकारी के लिए बता दे की लावा ने बहुत समय से इंडियन मार्केट में कोई भी फोन लॉन्च नहीं किया है.
लावा अब इंडिया में अपने फोंस के साथ कन्वर्ट करना चाहता है और सैमसंग जैसी कंपनी को टक्कर देना चाहता है. लावा के फोन लांच होने से ग्राहकों को भी बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि लोगों के पास अलग-अलग फोन खरीदने के ऑप्शंस रहेंगे. तो आज के इस आर्टिकल में जानते हैं Lava Blaze X में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन के बारे में..
Lava Blaze X के स्पेसिफिकेशन:
Lava Blaze X तीन वेरिएंट्स में देखने को मिलेगा. यह फोन 4GB ram, 8GB ram और 6GB राम ऑप्शन में आएगा. इस फोन में मिलने वाले स्टोरेज की बात करें तो कंपनी इसके अंदर 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज देगी.
यह भी पढ़िए: सबसे सेफेस्ट CNG बाइक; आखिरकार 9 टेस्ट करने के बाद बजाज ने लॉन्च की…Bajaj CNG Bike, 1kg CNG में चलेगी 80Km…
इस फोन को फास्ट बनाने के लिए कंपनी इसमें मीडियाटेक कंपनी का डायमंड सिटी 7050 चिपसेट लगाकर दे रही है जो इस फोन को काफी फास्ट बना देता है. इस फोन के अंदर हमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी कैमरा है.
कीमत और लॉन्च डेट:
अगर आप कम कीमत में एक बढ़िया 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Lava Blaze X जरूर पसंद आएगा. इस फोन की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मात्र ₹15000 में मिलेगा और इस फोन की लॉन्च डेट 10 जुलाई रखी गई है. आप इस फोन को खरीदने के लिए अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जा सकते हैं